प्रमुख संवाददाता
कानपुर। कानपुर चार्टड एकाउटेन्ट सोसाइटी एवं मर्चेन्ट्स चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश ने एक पूर्ण दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मर्चेन्ट्स चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कानोडिया एवं कानपुर चार्टड एकाउटेन्ट सोसाइटी के अध्यक्ष- शरद शेखर श्रीवास्तव ने किया। उद्घाटन को सम्बोधित करते हुये श्री अतुल कानोडिया जी ने आये हुये सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा कि आज की यह सेमिनार व्यापारिक एवं उद्योग जगत के लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगी, जिससे कि केन्द्र सरकार के राजकोषीय कानूनों के विभिन्न परिवर्तनों एवं संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई।
कानपुर चार्टड एकाउटेन्ट सोसाइटी के अध्यक्ष शरद शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि कानपुर चार्टड एकाउटेन्ट सोसाइटी अपने प्रोफेशनल सदस्यों के ज्ञानवर्धन लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। आज का यह सेमिनार उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। आज के कार्यक्रम के संयोजक द्वय में- नवल कपूर एवं ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने तकनीकी सत्रों का विस्तृत विवरण प्रतिभागियों के समक्ष रखा और कहा कि आप लोगों की सक्रिय भागीदारी से आज का कार्यक्रम सफल होगा, ऐसा हमारा विश्वास है और आप सब लोग आज की चर्चा से लाभान्वित होंगे।
उद्घाटन सत्र का संचालन श्री प्रशान्त रस्तोगी एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री अवधेश मिश्र ने दिया।
प्रथम सत्र को सम्बोधित करते हुये वक्ता अनिल सक्सेना ने रिपोर्टिंग रिक्वायरमेन्ट इन कारो तथा शेड्यूल-III ऑफ कम्पनी एक्ट 2013 के प्रावधानों में परिवर्तन के विषय के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सीएआरओ आडिटर्स के लिये एक महत्वपूर्ण हथियार है, जिससे वो अपनी राय व्यक्त कर सकते है। इन प्रावधानों में सबसे महत्वपूर्ण है कि विभिन्न देनदारियों एवं ऐसेट्स की एजिंग एनालीसिस है। इसके अतिरिक्त क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन का विवरण महत्वपूर्ण है। मनी लांड्रिंग एवं बेनामी सम्पत्तियाँ का भी विवरण देना होगा। सी.एस.आर. में किये गये खर्च का विवरण भी देना है।
इस सभा का सभापतित्व सी.ए. अक्षय गुप्ता, संचालन सी.ए. आनन्द सक्सेना तथा धन्यवाद ज्ञापन शैलेष शर्मा ने दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री राजीव कुमार गुप्ता, कैलाश मिश्र, विनय जैन, दीप कुमार मिश्र, आर्येंद्र गंगवार, उपस्थित थे