ओरछा में रामराजा सरकार का विवाह उत्सव, कंचनाघाट पर 1 लाख दिये किए गए प्रज्जवलित
निवाड़ी जिले के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की नगरी ओरछा में पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
पांच दिसंबर को राजा राम की इस पावन नगरी में विवाह उत्सव की विविध रस्में धार्मिक भक्तिभाव से आयोजित की गई। जिला प्रशासन के तत्वावधान में ओरछा में बेतवा नदी के किनारे कंचना घाट पर गुरुवार को एक लाख दीप प्रज्जवलित किये गए।
इसके पहले यहां पर श्री रामराजा सरकार मंदिर में मंडप पूजन एवं हल्दी रस्म के साथ श्रीराम विवाह महोत्सव यानी विवाह पंचमी का शुभारंभ किया गया। पारंपरिक हल्दी रस्म में भगवान श्रीराम को हल्दी लगाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। तीन दिवसीय राम विवाह उत्सव के दौरान विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है।