जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इलाके में 2 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर के बाद भारतीय सैन्य बलों ने ये कार्रवाई की।
मुठभेड़ की जानकारी जम्मू-कश्मीर के जोनल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर साझा करते हुए लिखा, ”अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।”
इससे पहले, संदिग्ध गतिविधि के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद कड़ी घेराबंदी की गई थी। तलाशी के दौरान, सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी हुई, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने स्थान की घेराबंदी कर दी है।
भारी गोलीबारी और तलाशी अभियान जारी है। यह एनकाउंटर त्राल के नादेर गांव में चल रहा है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं। पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।
वीडियो फाइल