भारत-म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया है।
इस बारे में भारतीय सेना की पूर्वी कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर जानकारी दी और कहा कि म्यांमार सीमा पर चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।
इसके तहत भारत-स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स यूनिट ने कल एक ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सैनिकों पर उग्रवादियों की ओर से फायरिंग की गई। इसके बाद असम राइफल्स की ओर से हुईे जवाबी कार्रवाई में 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। देर रात तक ये ऑपरेशन चलता रहा।