उत्तर प्रदेश में सरकार की सख्ती की वजह से मदरसा संचालक लगातार मान्यता सरेंडर कर रहे हैं। कानपुर में पिछले दिनों 12 मदरसा संचालको ने मान्यता सरेंडर करने को एप्लीकेशन दिया है।
मॉडर्नाइजेशन की आड़ में मदरसा संचालको ने बहुत गड़बड़ किया है। बाद में सरकार ने सख्ती बरतना शुरू किया तो ऐसे मदरसा संचालको ने अब मान्यता सरेंडर करना शुरू कर दिया है।