मध्यप्रदेश- 13 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनी प्रयोगशालाओं का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Update: 2025-04-26 04:45 GMT



 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा और रतलाम में न्यायिक विज्ञान प्रयोगशालाओं का कल वर्चुअल शुभारंभ किया। कुल 13 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनी इन प्रयोगशालाओं से रीवा, सतना, सिंगरौली, मैहर तथा रतलाम नीमच और मंदसौर क्षेत्रों में घटना स्थल पर ही टॉक्सिकोलॉजी, रसायन और जीव विज्ञान से संबंधित प्रकरणों का परिक्षण किया जा सकेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पुलिस, फॉरेंसिक साइंस और न्यायपालिका जस्टिस डिलेवरी सिस्टम के अभिन्न अंग हैं। यह तीनों अंग जितने ज्यादा सशक्त होंगे, उतना ही वहां के नागरिक सुरक्षित होंगे और आपराधिक गतिविधियां नियंत्रण में रहेंगी ।

Similar News