उत्तराखंडः केदारनाथ यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग जिले में दूसरे दिन 2 सौ 57 घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण कर उनका बीमा किया गया।
आगामी दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए रुद्रप्रयाग जिले में घोड़े-खच्चरों के पंजीकरण के दूसरे दिन 2 सौ 57 घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण कर उनका बीमा किया गया। ये जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण, बीमा और पंजीकरण के लिए त्रियुगीनारायण और सोनप्रयाग में शिविर लगाए गए हैं। शिविर में पशुओं के खून के सैंपल लिये गए, जिन्हें ग्लैंडर्स बीमारी का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।