दिल्ली के रोहिणी में भीषण आग से 2 बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक

Update: 2025-04-28 04:24 GMT



दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के सेक्टर 17 में आज भीषण आग लग गयी जिससे लगभग 800 झुग्गी जलकर खाक हो गयी और दो मासूस बच्चो की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कुल 26 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी और जिन्‍होंने आग पर काबू पा लिया है।

मीडिया के साथ बातचीत में अग्निशमन विभाग के डिप्टी चीफ एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि विभाग को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर इस आग की सूचना मिली जिसके बाद 4-5 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेज दिया गया। श्री चट्टोपाध्याय ने बताया क‍ि घायलों का इलाज अस्‍पताल में जारी है। न्‍होंने कहा कि इस आग लगने के कारण की जांच पुलिस करेगी।

Similar News