लखनऊ स्थित एक रिहैबिलिटेशन सेंटर में रह रहे 20 से अधिक स्पेशल बच्चों की मंगलवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। इन बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया ।
कई बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों को बलरामपुर अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों के मुताबिक 5 बच्चों की हालत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक इतने सारे बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। आशंका है कि इन बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है। जिलाधिकारी लखनऊ और कमिश्नर लखनऊ ने आज अस्पताल का दौरा कर बच्चों का हाल-चाल जाना।