प्रयागराज महाकुम्भ में आज 'प्रकृति और पक्षी महोत्सव-2025' का उद्घाटन

Update: 2025-02-16 04:00 GMT


प्रयागराज महाकुम्‍भ में आज संगम तट पर प्रकृति और पक्षी महोत्‍सव-2025 का उद्घाटन किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय स्किमर को महोत्‍सव के शुभंकर के रूप में चुना गया है, जोकि आस्‍था और संरक्षण के संगम का प्रतीक है।


स्कीमर पक्षी गंगा, यमुना और चंबल नदियों के किनारे पाए जाते हैं, जिसकी अनुमानित आबादी लगभग 1,000 है। अपनी आकर्षक नारंगी चोंच और काले-सफ़ेद पंखों के लिए जाना जाने वाला इंडियन स्कीमर नदियों, झीलों के किनारे और दलदली क्षेत्रों में निवास करता है। यह पक्षी नदी के स्वास्थ्य के संकेतक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस आयोजन से महाकुंभ में आस्था और प्रकृति संरक्षण का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जा रहा है।


बर्ड फेस्टिवल के नोडल अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इंडियन स्कीमर को चुना गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।



महाकुंभ में आज "कुंभ की आस्था एवं जलवायु परिवर्तन" विषय पर जलवायु सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सम्मेल में धार्मिक नेताओं के साथ पर्यावरणविद, सामाजिक संगठन और उद्योग प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Similar News