विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट सदन से पारित होगा

Update: 2025-03-13 05:37 GMT




राज्य विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट सदन से पारित होगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अनुदान मांगों पर जवाब देंगे। अपने जवाब में श्री शर्मा कई घोषणाएं कर सकते हैं। कार्य सलाहकार समिति ने 21 मार्च तक सदन का कामकाज तय कर दिया है। इस दौरान कई अहम बिल पेश होंगे। इससे पहले कल सदन में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग तथा सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी प्रस्तावित है। ये बैठक विपक्ष लॉबी में आयोजित की जायेगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले कल भाजपा विधायक दल की बैठक भी आयोजित हुई थी।

Similar News