यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी

Update: 2024-11-19 06:52 GMT



 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरु होगी। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरु होकर 12 मार्च को सम्पन्न हो जाएंगी।

इसमें कुल चौवन लाख अड़तिस हजार 597 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। पहले दिन हाईस्कूल में पहली पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में हेल्थकेयर विषय की परीक्षा होगी। इंटर में पहले दिन पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा कुल ग्यारह कार्यदिवस में कराई जाएगी। परीक्षा तिथि घोषित करने के साथ यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

Similar News