विश्व स्वास्थ्य दिवस आज-मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 26 करोड रूपये लागत के कई विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य“ रखी गई है। इस मौके पर प्रदेश में कई कार्यकम आयोजित किये जा रहे है। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 26 करोड रूपये की लागत के कई विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री समारोह में निरामय राजस्थान अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री, कार्यक्रम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य क्षय यूनिट को सम्मानित करते हुए टीबी चैंपियंस से संवाद भी करेंगे। इस अवसर पर क्षय रोग उन्मूलन के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले जिलों तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी उपस्थित रहेंगे।