बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ से बारातियों को लेकर जा रही बस आज दोपहर अनियंत्रित होकर पहाड़ से पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए।
मृतकों में एक बालक, महिला और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जानकारी के मुताबिक बस में 70 से 80 लोग सवार थे, जानकारी के अनुसार सभी लोग बस में सवार होकर शंकरगढ़ के बेलकोना से झारखंड के भंडरिया में शादी समारोह में जा रहे थे, बस में 70-80 बाराती सवार होकर झारखंड जाने निकले थे, बस चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट के पास पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 25 बारातियों को गंभीर चोटें आईं हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही चांदो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से 2 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना