आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी
आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि पहलगाम की घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भी पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है, जिसमें दस कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्सेस की है। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा को भी बढ़ाया गया है।
श्री पांडे ने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है। पेश है एक रिपोर्ट--- गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि इस बार यात्रा में हमने मूलभूत सुविधाओं पर जोर दिया है, जिसमें रोड कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें चारों धामों को जाने वाले मार्गों को ठीक कर लिया गया है, कुछ मार्गों पर काम चल रहा है जिसे आगामी 29 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।
साथ ही लोगों के ठहरने, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड जैसी स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के लिए चारों धामों के मार्गों पर खाने की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था हो ऐसे स्थान को भी चिन्हित कर लिया गया है।