पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में आज 4 चुनावी रैलियां करेंगे संबोधित, सभाओं में सीएम नीतीश भी रहेंगे साथ.....

Update: 2020-11-01 17:39 GMT


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को बिहार के चार जिलों छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। समस्तीपुर और बगहा की चुनावी जनसभा में जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद करीब 12.45 बजे समस्तीपुर जाएंगे और वहां जनता को संबोधित करते हुए एनडीए के लिए वोट मांगेंगे। पीएम मोदी यहां से 1.30 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिर पीएम मोदी 3 बजे बगहा के लिए रवाना होगा। यहां पर वो जनता से एनडीए को वोट करने के लिए अपील करेंगे। पहले पीएम मोदी को 23 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को हर दिन तीन चुनावी जनसभाएं करनी थीं। अब पीएम के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। पीएम मोदी 1 नवंबर को चार जनसभाएं करेंगे। वहीं, 3 नवंबर को उनकी दो ही रैलियां होंगी। चारों ही दिन पहली और तीसरी सभा में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मंच साझा करना था, लेकिन 3 नवंबर को पीएम मोदी की दो ही सभाएं होनी हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग सभास्थल में 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

अराधना मौर्या

Similar News