बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, राजभवन में पद और गोपनीयता की ली शपथ
केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज पटना स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्हें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य उपस्थित रहे। बता दें कि, नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आजादी के बाद शपथ लेने वाले प्रदेश के 42वें राज्यपाल बने।
पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं बिहार के लोग
बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे बिहार के लोगों और राज्य के विकास के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार का एक शानदार और गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां के लोगों में जबरदस्त क्षमता है और वे पूरे देश की व्यवस्था चला रहे हैं।