दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सुबह 441 दर्ज
दिल्ली -राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में सूचकांक 450 को पार कर गया। दिल्ली के बवाना में यह 472, बुराड़ी में 483, आनंद विहार में 481, अलीपुर में 473, वजीरपुर में 466, सोनिया विहार में 463, अशोक विहार में 461 और सिरीफोर्ट में 459 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।