उत्तराखंड में करीब 7 हजार आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर भर्ती 20 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी

Update: 2025-04-09 03:57 GMT


 प्रदेश भर में करीब 7 हजार आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर भर्ती 20 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी और मई की शुरूआत में सभी को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कार्यशैली में सुधार पर बोलते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि इसके लिए विभाग उन्हें नए मोबाइल हैंडसेट और सिम देने जा रहा है। यह सिम आंगनबाड़ी केंद्र को आवंटित किया जाएगा और उस केंद्र पर काम करने वाली कोई भी महिला इसके जरिए सारा काम संभालेगी।

बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य लाभ दिए जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में श्रीमती आर्य ने कहा कि राज्य की महिला नीति लगभग तैयार हो चुकी है और इसे अगली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना में किए गए संशोधनों को भी जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को राज्य के 6 जिलों में 50 बेड के नए महिला आवासीय छात्रावासों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar News