
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन और रामनवमी के मौके पर मैहर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 70 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी।
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन-पूजन किया और आमसभा को संबोधित किया। जन आशीर्वाद यात्रा में सहभागिता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा धार्मिक नगरों में शराबबंदी का निर्णय केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और जनआस्था का सम्मान है।