गोरखपुर विश्वविद्यालय की 75 वर्ष की रही शानदार यात्रा, आज से शुरू होगा विश्वविद्यालय का अमृतकाल - सीएम योगी
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हीरक जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज दुनिया बहुत आगे है।
इसलिए खुद को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक के बीच, संस्थान और समाज के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में कार्य करें। स्वस्थ समाज के लिए ज्ञान के प्रवाह को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए संवाद बेहद आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय को अपनी 75 वर्ष की यात्रा के दौरान हुए कार्यक्रमों को धरोहर के रूप में सजाना चाहिए।