दिल्ली में 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2500 रुपये

Update: 2025-03-03 03:27 GMT



दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत्ता में आने पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए यह योजना लागू करने का वादा किया था।



पत्रकारों से बात करते हुए दिल्‍ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एक महीने के अंदर पात्र महिलाओं की पहचान कर ली जाएगी और फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

Similar News