
चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी मुख्यालय किलाड़ से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धरवास में कल रात लगभग 8 बजे एक भीषण आगजनी की घटना हुई। इस हृदयविदारक हादसे में 90 वर्षीय बुजुर्ग शिवलाल की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह आग धरवास गांव के निवासी रमेश कुमार सुपुत्र प्रेम सिंह के मकान में लगी। इस अग्निकांड में लगभग आठ से दस लाख रुपये के भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। छह कमरों के इस मकान में से चार कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग की प्रचंडता के चलते मकान के अंदर रखा सारा घरेलू सामान, खाद्य सामग्री, पशुओं के लिए जमा सूखा चारा, वस्त्र और बिस्तर भी जल गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए, लेकिन तब तक काफी क्षति हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पांगी प्रशासन, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया।
तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है और दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किलाड़ अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार यथाशीघ्र राहत राशि प्रदान की जाएगी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और इस संबंध में जांच जारी है।