मथुरा में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया, जांच जारी
मथुरा में थाना नौहझील पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे और ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। इनमें 35 पुरुष, 27 महिलाएं और 28 बच्चे शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और अन्य एजेंसियां भी इस मामले में सक्रिय हो गई हैं।
पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है और इनके भारत में प्रवेश करने के नेटवर्क की जांच भी शुरू कर दी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।