सीएम योगी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में 91 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Update: 2025-04-07 10:06 GMT



 गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुल 91.22 करोड रुपए की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, विद्युत सब स्टेशन के पास चारदीवारी, सरस्वती वाटिका एवं बिस्मिल पार्क, और चार नई सीएनजी बसों का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में नियुक्त किए गए 20 एसोसिएट प्रोफेसर और 56 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो प्रगति की, उसमें हर एक क्षेत्र में कुछ नयापन, एक नई ऊर्जा, एक नया उत्साह, एक नई उमंग हम सबको देखने को मिलती है। अगले 2 वर्ष के अंदर भारत, दुनिया में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।

Similar News