नए साल पर गंगा नदी में नाव चलाने पर रोक, पटना DM ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
पटना : नव वर्ष को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा तथा अन्य नदियों में 31 दिसंबर की शाम 4 बजे से 01 जनवरी की शाम 06 बजे तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरबोट तथा नाव के परिचालन पर रोक रहेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से नव वर्ष के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने की भी बात कही।