बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे लेकर लोग सड़कों पर उतर आए है। इस बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ग्लादेश में हो रही हिंसा पर जोरदार प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर कहा कि "चंद मुट्ठी भर आक्रांताओं की वजह से देश गुलाम हुआ था। अगर हम एकजुट होते तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।" उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बांग्लादेश और संभल में जो हो रहा है, उनका डीएनए एक ही है।
योगी ने आगे कहा, "बगल के देश में जो घटनाएं घटित हो रही हैं, अगर किसी को गलतफहमी हो, तो वह यह याद रखे कि 500 साल पहले जो कृत्य बाबर के सिपहसालारों ने अयोध्या और संभल में किए थे, वही काम आज बांग्लादेश में हो रहा है। तीनों घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक जैसा है।"
दरअसल, मुख्यमंत्री योग आज अयोध्या में रामायण मेले के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों पर आधारित 43वें रामायण मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाजवाद का ढोंग करती है और डॉ. राम मनोहर लोहिया के आदर्शों का पालन नहीं करती है। उनका कहना था कि समाजवादी पार्टी के नेता सिर्फ दिखावा करते हैं, जबकि वे समाजवादी दृष्टिकोण से दूर हैं।