राफेल का मजाक उड़ाने वाले अजय राय पर FIR, वाराणसी में खिलौने पर नींबू मिर्ची लटकाई थी

Update: 2025-05-09 04:46 GMT



 वाराणसी में विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय द्वारा एक पत्रकार वार्ता में राफेल का प्लास्टिक प्रतिरूपण नींबू और मिर्च के साथ पत्रकारों को दिखाकर उपहास उड़ाने के संबंध में एक मुकदमा 81 / 25 थाना चेतगंज में बीएस की धारा 197 (1) तथा 353 (2) दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद इसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में थाना चेतगंज द्वारा जांच विधिवत की जा रही है। दोषी पाए जाने पर किसी को बक्सा नहीं जाएगा

Similar News