संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में आज HC और संभल की जिला अदालत दोनों में सुनवाई
संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद मामले में आज यानी 28 अप्रैल को सुनवाई होनी है। जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट और संभल की जिला अदालत दोनों में आज सुनवाई होगी। यह मामला सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट में आदित्य सिंह की अदालत में चल रहा है, जिसमें हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद के स्थान पर पहले हरिहर मंदिर था। 8 याचिकार्ताओं की ओर से दायर याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन में पिछले साल दाखिल की गई थी। दरअसल मस्जिद कमेटी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
मस्जिद कमेटी का कहना है कि संभल की शाही जामा मस्जिद में हो रहे सर्वे से उनके धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप हो रहा है। संभल की सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है। चंदौसी क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से पुलिस प्रशासन निगरानी कर रहा है।