मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने उनकी याचिका खारिज किये जाने के खिलाफ अपील की है।
इससे पहले सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने पिछले साल 9 दिसंबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई शुरू की थी। पिछले साल 1 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा था, जब हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट के प्रबंधन समिति की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि शाही ईदगाह के धार्मिक चरित्र को निर्धारित करने की आवश्यकता है।