कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, ठिठुरते रहे यात्री, VIP Trains भी हुई लेट

Update: 2023-12-29 06:33 GMT

उत्तर भारत में दूसरे दिन भी गहने कोहरे के कारण जीरो विजीविलटी होने की वजह से ट्रेनों की स्पीड थमी रही। जबकि दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी पिछड़ कर चली, जिस कारण यात्रियों को सर्दी में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। ट्रेन ट्रैफिक वाधित होने के कारण वी. आई. पी. ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई।

हलाकि विभाग की तरफ से ट्रेनों की स्पीड को दुरस्त रखने के लिए लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाईस भी उपलब्ध करवाए गए है, लेकिन फिर भी धुंध के चलते ट्रेनों की रफ्तार सिकुंड गई है।

विभाग की तरफ से पहले ही कई टेनों को रद्द कर दिया गया था लेकिन नववर्ष के कारण यात्रियों की भीड़ होने के कारण ट्रेनों में सवार होने को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालत इतनी खराब है कि यात्रियों को सर्दी से बचने के लिए जहां भी जगह मिलती है यात्री वहीं बैठ कर समय गुजार रहे है। निर्माण कार्य के चलते स्थान कम होने के कारण यात्री पुलों पर बैठते है।

Similar News