महाराष्ट्र के मंत्री ने माना, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक

Update: 2021-09-07 06:59 GMT

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद राज्य के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने सोमवार को दी है. उन्होंने कहा कि नागपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में प्रदेश में तीसरी लहर को लेकर चेतावनी भी जारी की गई थी. संकेत दिए हैं कि स्थानीय प्रशासन जल्द ही संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए पाबंदियों का ऐलान कर सकता है.

नितिन राउत ने कहा, 'अथॉरिटीज के एक से तीन दिनों में तारीखों पर फैसला लेने के बाद दुकानों और दूसरे प्रतिष्ठानों पर पाबंदियों दोबारा लगाई जाएंगी.' उन्होंने कहा, 'पाबंदियां जरूरी हैं, क्योंकि हमारे लिए लोगों जान बचाना सबसे पहला कर्तव्य है.' नागपुर जिले ने अगस्त में कोविड-19 केवल 145 नए मामले आए थे, जबकि महामारी से सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई थी. सितंबर महीने में नए मामलों में तेजी देखी जा रही है और अब तक जिले में 42 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं और एक की मौत हुई है. जिले में सोमवार तक 56 एक्टिव केस मौजूद थे.

Similar News