महाराष्ट्र में खुलेंगे 5वीं से 8वीं कक्षा के स्कूल खुलेंगे, जानें तारीखें

Update: 2021-08-10 14:31 GMT

स्कूलों को खोलने को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.आज महाराष्ट्र सरकार ने 17 अगस्त से राज्य में स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. इस फैसले के तहत शहरी भागों में 8 वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल 17 अगस्त से खोले जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में 5 वी से 7 वीं कक्षा तक स्कूल 17 अगस्त से खोल दिए जाएंगे. इससे पहले 15 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं.

इसके साथ ही सभी स्कूलों के शिक्षकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है. इसके साथ ही शर्त ये भी है कि एक बेंच पर एक छात्र को ही बिठाया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अहम शर्त होगी. अभिभावकों को स्कूल परिसर में आने की इजाजत नहीं होगी.

Similar News