Air India में 2216 वैकेंसी, पहुंच गए 25000 लोग, VIDEO में देखें एयरपोर्ट पर कैसे बन गए हालात

Update: 2024-07-17 14:41 GMT

मुंबई एयरपोर्ट पर बेरोजगारों की भारी भीड़ जमा हो गई। दरअसल, ये सभी 25 हजार लोग नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे। बता दें कि एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से ‘एयरपोर्ट लोडर’ के लिए 2216 पदों पर जॉब वैकेंसी निकाली थी। लेकिन इन 2216 वैकेंसी के लिए 25,000 से अधिक आवेदन पहुंच गए। इसके बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ गई।

इस घटना के बाद इसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। मुंबई एयरपोर्ट का ये दृश्य देश में बेरोजगारी की स्थिति को समझने के लिए बिलकुल सटीक है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए हजारों की संख्या में आवेदक एक-दूसरे के साथ कैसे धक्का-मुक्की कर रहे हैं।

एयरपोर्ट पर जो भी लोग लोडर की जॉब करते हैं उनका विमान में सामान उतारने चढ़ाने का काम होता है। इसके अलावा लोडरों की जॉब होती है रैंप ट्रैक्टर चलाने की। आपको बता दें कि प्रत्येक फ्लाईट का सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम 5 से 6 लोडरों की जरूरत होती है। लोडरों की सैलरी 20 हजार से ​​25 हजार रुपये तक होती है। लेकिन ज्यादातर ओवरटाइम भत्ते के उनकी सैलरी 30 हजार तक पहुंच जाती है। नौकरी के लिए शैक्षिक मानदंड बुनियादी हैं, लेकिन उम्मीदवार को शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

Similar News