महाराष्ट्र : ठाणे में कार के अंदर मिलीं जिलेटिन की 1000 छड़ें और डेटोनेटर

महाराष्ट्र : ठाणे में कार के अंदर मिलीं जिलेटिन की 1000 छड़ें और डेटोनेटर

Update: 2022-02-04 06:42 GMT

महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में मंगलवार देर शाम (एक फरवरी) एक कार के अंदर जिलेटिन की 1000 छड़ें और कुछ डेटोनेटर बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, भिवंडी में निजामपुरा पुलिस थाना एरिया के नाडी नाका में एक मारुति ईको कार पकड़ी गई। इस कार के अंदर जिलेटिन की एक हजार छड़ें और कुछ डेटोनेटर रखे थे। यह जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

बता दें कि मौके से पकड़े गए तीनों लोगों की पहचान अल्पेश पाटिल, पंकज चह्वाण और समीर वेद्गा के रूप में हुई। तीनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

गौरतलब है कि पिछले साल 25 फरवरी को कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर भी जिलेटिन की छड़ों से भरी एक कार मिली थी।

Similar News