डीप फेंक वीडियो को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
महाराष्ट्र सरकार लोकसभा चुनाव के दौरान ‘डीप फेक’ वीडियो, क्लिप, फोटो या अन्य सामग्री बनाने और उसे सोशल /डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने के कदाचार पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाएगी और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
यहां शुक्रवार को जारी आधिकारिक प्रेस बयान के अनुसार ”डीप फेक” वीडियो, क्लिप, फोटो या फ़ोटोशॉप जैसी विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके, मशीन लर्निंग (एमएल) या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके अन्य प्रकार की सामग्री बनाई जाती है। चुनाव के दौरान इस तकनीक का दुरुपयोग चिंता का विषय है। किसी उम्मीदवार, राजनीतिक दल या चुनावी मुद्दे के बारे में झूठे वीडियो, ऑडियो, फोटो बनाना या वास्तविक फोटो, ऑडियो, वीडियो में बदलाव करके गलत तरीके से प्रसारित किया जाता है और ऐसे अनुचित तरीके से बनाए गए डीप फेक वीडियो, क्लिप या फोटो वास्तविक प्रतीत होते हैं। चुनाव के दौरान ऐसे मामले बढ़ जाते है और इस पर अंकुश लगाने तथा स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए सरकार ने निर्देश दिये हैं कि ‘डीप फेक’ बनाने और प्रसारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिये गये हैं और पुलिस विभाग के माध्यम से इस संबंध में कार्रवाई की जायेगी। बयान में कहा गया है कि चुनाव आयोग (ईसी) ने भी अपने दिशानिर्देशों में गलत सूचना पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।