जालंधर में सड़क हादसे में आर्मी के लेफ्टिनेंट की दर्दनाक मौत, कैप्टन गंभीर जख्मी

Update: 2023-12-16 14:22 GMT

जालंधर 16 Dec, (Rns)-पतारा में सड़क हादसे में आर्मी के लेफ्टिनेंट की दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ मौजूद एक कैप्टन की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा धुंध के कारण हुआ है। मृतक लेफ्टिनेंट की पहचान अच्छित के रूप में हुई है, जोकि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।

वहीं, जख्मी हुए कैप्टन राजस्थान के नागौर के रहने वाले युवराज का मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा पतारा के गांव नरंगपुर के पास स्थित टी-पॉइंट पर हुआ।

जांच अधिकारी ASI जीवन सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट अच्छित और कैप्टन युवराज अपनी निजी क्रेटा कार में सवार होकर हरीपुर रेंज से जालंधर कैंट अपने हेड ऑफिस लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी नरंगपुर के पास पहुंची तो धुंध के कारण अनियंत्रित होकर पटल गई।

जिसमें लेफ्टिनेंट अच्छित और युवराज दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए। ASI जीवन सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि करीब 2.30 बजे हुआ। घटना के बारे में उन्हें सुबह जानकारी मिली। जिसके बाद वह तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे। वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त रात में भारी धुंध थी। जिसके चलते ये हादसा हुआ।

Similar News