मणिपुर में हिंसा फैलाने की साजिश नाकाम, तलाशी अभियान में मिला गोला-बारूद का भंडार

Update: 2023-12-24 09:31 GMT

हिंसा की आग में झुलस रहे पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा फैलाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. दरअसल, राज्य के नोनी जिले के कोबुरु रिज में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का भंडार मिला है. बताया जा रहा है कि असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों ने इनपुट के आधार पर बीते दिन संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान यहां हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. इस दौरान एक एके 56 राइफल, एक सिंगल बैरल बंदूक, गोला-बारूद, 6 ग्रेनेड और युद्ध में इस्तेमाल जैसा भंडार बरामद किया गया.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब हिंसाग्रस्त मणिपुर में इस तरह का हथियारों का जखीरा मिला हो. इससे पहले 6 दिसंबर को भी असम राइफल्स ने सीमा सुरक्षा बल, भारतीय रिजर्व बटालियन और चुराचांदपुर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान चुराचांदपुर जिले के डी हाओलेनजांग गांव के बाहरी इलाके में भारी मात्रा में हथियार और युद्ध जैसा भंडार मिला था. बता दें कि इसी महीने सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि सरकार जातीय हिंसा में नष्ट हुए पूजा स्थलों को बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दे. ये जानकारी सरकार को अदालत द्वारा नियुक्त समिति को देने की बात कही गई थी.

इस साल मई के महीने से ही मणिपुर जातीय हिंसा का दंश झेल रहा है. राज्य में 3 मई को कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा की शुरूआत हुई थी. ये हिंसा ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (्रञ्जस्रू) की एक रैली के बाद शुरू हुई थी. उसके बाद राज्य में दंगे भड़क गए थे. जिसमें कई लोगों की जान चली गई. राज्य में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार ने राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है.

Similar News