गोरखपुर से अयोध्या जा रहे मजदूरों से भरा पिकअप पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर कोतवाली थाना क्षेत्र के पटवा स्कूल, बड़ेवन के निकट बुधवार को देर शाम सड़क हादसा हुआ। अचानक अयोध्या की ओर जा रही पिकअप अनियत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को रेस्कयू कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
जहां डॉक्टर ने दो मजदूरों राजू (50) निवासी सरया तिवारी,शिवकरन विशवकर्मा (52) को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल चंदन कुमार ने बताया कि सभी मजदूर गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के सरया तिवारी व कोठा गांव के रहने वाले हैं जो अयोध्या में काम करने के लिए जा रहे थे। पिकअप पर बांस-बल्ली भी लदा हुआ था। घायलों में कोठा निवासी राजेश मिश्र (54), सरया तिवारी गांव निवासी चन्द्रकेश (20) पुत्र त्रिभुवन चौहान, सचिन (20) पुत्र दुर्गेश चौहान, रामराज (25) पुत्र श्रीराम व बेंचू (45) शामिल है। उन्होंने बताया कि मृतक व घायलों के घर वालों सूचना भेज दी गई। पिकअप को कब्जे में लेकर सड़क हादसे की वजहों की छानबीन की जा रही है।