अब राजस्थान के स्कूलों में हिजाब पर बवालः शिक्षा मंत्री ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी- बैन लगाने की तैयारी में सरकार
जयपुर 30 Jan, (Rns): कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भजनलाल सरकार हिजाब पर प्रतिबंध लगा सकती है।
दरअसल, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि दूसरे राज्यों में हिजाब बैन के स्टेटस की रिपोर्ट तैयार की जाए। साथ ही राजस्थान में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जाए. सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग उच्च स्तर पर हिजाब बैन मामले में रिपोर्ट तैयार करेगा और उसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजेगा।
वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। उनका कहना है कि ऐसे कई मुस्लिम देश हैं जहां हिजाब पर प्रतिबंध है, ऐसे में भारत में हिजाब पहनना क्यों जरूरी है। यहां भी दूसरे देशों की तरह बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध होना चाहिए।