मुख्यमंत्री ने सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों के हालात जाने और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की-राजस्थान

Update: 2024-08-30 04:50 GMT



 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर बांगड परिसर में मरीजों के हालात जाने और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों और उनके परिजनों द्वारा बताई गई समस्याओं के संबंध में अस्पताल प्रशासन को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। श्री शर्मा इसके बाद चरक भवन परिसर पहुंचे और अस्पताल के स्टाफ को मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को मेडिकल जांचों की रिपोर्ट के लिए अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़े। मुख्यमंत्री निजी स्वास्थ्य जांच के लिए कल सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे थे।




Similar News