सीएम योगी आज बहराइच के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर लेंगे जायजा, पीड़ितों से भी करेंगे मुलाकात

Update: 2024-09-15 06:28 GMT




 इस बीच सीएम योगी आज रविवार को बहराइच जाएंगे। यहां सीएम योगी आदमखोर भेड़‍िये के हमले वाले प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर पहुंचकर जायजा लेंगे। सीएम योगी महसी के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िए के हमले में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि बहराइच से अभी तक वन विभाग ने 5 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ लिया है, जबकि माना जा रहा है कि महसी क्षेत्र में एक और भेड़िया को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।

सीएम योगी के बहराइच दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से दोपहर लगभग 3:30 बजे सिसैया चूरामणि स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे। जहां पर वे भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से भेंट करने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

Similar News