बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से आरोपियों को पकड़ने में लगा है। इसी क्रम में कल शाम पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए इन लोगों में दानिश नाम का एक शख्स भी शामिल है। पुलिस को शक है कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या के समय दानिश वहां मौजूद था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।