मुख्तार अंसारी के करीबी अफजाल की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, दो स्थानों पर हुई कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के करीबी अफजाल पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अफजाल की एक करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है।
पुलिस की ओर से यह कार्रवाई शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके में की गई, जहां पुलिस ने दो स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस के अलावा दो अन्य थानों की फोर्स भी शामिल थी। पुलिस टीम में सीओ सिटी और नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह संपत्ति अपराध जगत से अर्जित की गई थी, और इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद मऊ की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसमें 258/ 24 खनन कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के मामले में मुख्य आरोपी अफजाल है, जो एक प्रमुख माफिया है और जो मुख्तार अंसारी से संबंधित है। वह अवैध तरीकों से धन अर्जित करता रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कुर्की की कार्रवाई की गई थी, और उसी क्रम में अब संपत्ति का चिह्नांकन कराते हुए दोबारा कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। आज दो मामलों में कुर्की की कार्रवाई की गई है। पहली संपत्ति की कीमत एक करोड़ 36 लाख आठ हजार रुपये है, जिसमें अफजाल ने अपने सहयोगियों प्रशांत सिंह और सरफराज के नाम पर समझौता किया था। दूसरी संपत्ति एक मकान है, जिसे उसके मामा आसिफ के नाम पर अवैध तरीके से बनाया गया है, जिसकी कीमत 45 लाख 66 हजार 750 रुपये है। दोनों संपत्तियों की कुर्की नियमानुसार की गई है। यह कार्रवाई पुलिस की संस्कृति के तहत की गई और इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संपन्न हुई।