(आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में घायल सेना के दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस आतंकी हमले में दो सिविलियन पोर्टर की भी मौत हो गई है. बता दें कि गुरुवार शाम बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बूटा पाथरी इलाके में आतंकियों ने भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी थी.
इस हमले में दो सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. शुक्रवार सुबह भारतीय सेना के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ये हमला ऐसे इलाके में हुआ है जिसे सामान्य तौर पर आतंक मुक्त माना जाता है. बता दें कि गुलमर्ग और बूटा पाथरी जैसे घाटी के ऊपरी इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है. आतंकियों ने गुरुवार को इसी इलाके में सेना के वाहन को निशाना बनाया.
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने कई बार हमला किया है. जिसमें रविवार को हुआ गैर कश्मीरी श्रमिकों पर हमला भी शामिल है. 20 अक्टूबर यानी रविवार को आतंकवादियों ने गांदरबल जिले में एक इंफ्रा कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला कर दिया था. इस हमले में 6 प्रवासी श्रमिकों समेत सात लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में एक कश्मीरी डॉक्टर भी शामिल था.
इसके बाद कल यानी गुरुवार सुबह एक बार फिर से आतंकियों ने एक प्रवासी श्रमिक को निशाना बनाया. गुरुवार को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के रहने वाले शुभम कुमार नाम के एक श्रमिक को गोली मार दी थी. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसके बाद शाम को आतंकियों ने बारामूला में सेना के वाहन पर हमला कर दिया.