लखनऊ में आयोजित हुआ बुद्धिस्ट कॉनक्लेव, उ.प्र. के दोनों उपमुख्यमंत्री हुए शामिल
लखनऊ में आज से तीन दिवसीय बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई। आज पहले दिन पाली साहित्य सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शामिल हुए।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देकर जो सम्मान इस भाषा को दिया है , वह असल में भगवान बुद्ध की महान विरासत का सम्मान है। बृजेस पाठक ने कहा कि भगवान बुद्ध के प्रकाशित पथ बोधिसत्व का अनुसरण करने वाले साधू-संत इस सम्मेलन की शोभा बढ़ा रहे हैं।