मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल कर बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका का बढ़ाया हौसला

Update: 2024-11-17 13:07 GMT



 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने रितिका को बैडमिंटन खेल के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

रितिका ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पिता मजदूर है और माता आंगनबाड़ी सहायिका हैं। उसे बचपन से ही बैडमिंटन के खेल में रुचि थी। रितिका ने बताया कि उसने बेंगलुरू में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह आगे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती है और ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है।

Similar News