दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी

Update: 2024-12-01 06:56 GMT



दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सरकारी एजेंसी द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। सूची के अनुसार दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। अलग अलग स्थानों की सूची में शादीपुर में अधिकतम एक्यूआई 369 दर्ज किया है।

वहीं अन्य प्रमुख इलाकों में मुंडका में 363, नेहरू नगर में 347 और आनंद विहार में भी 345 एक्यूआई दर्ज किया गया है। यह शनिवार के दिल्ली के औसत एक्यूआई- '346' से कही अधिक है। दूसरी ओर प्रदुषण पर एक और वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें राजधानी दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई हुई दिख रही है। इंडिया गेट से लेकर आनंद विहार, हर जगह धुंध का प्रकोप देखा जा रहा है।

Similar News