उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आई है। घटनास्थल से पाकिस्तानी कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है।
एएसपी श्रीश चंद्र, सीओ संभल अनुज चौधरी और सीओ असमोली आलोक कुमार सिद्धू सहित अन्य अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों को पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के 9 मिमी का एक मिसफायर और एक खोखा मिला, साथ ही 12 बोर के दो खोखे और 32 बोर के दो खोखे भी बरामद किए गए। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।