पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में जानलेवा हमला हुआ है। उनके ऊपर स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर फायरिंग की गई। हालांकि इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुखबीर सिंह बादल पर हुए इस हमले से पंजाब की क़ानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गये हैं।